मशहूर गीतकार जावेद अख्तर(Javed Akhtar) की जिंदगी पर लिखी गई किताब 'जादूनामा' (Jadunama) को 9 जनवरी को मुंबई में रिलीज किया गया. इस मौके पर जावेद और मशहूर लेखक गुलजार (Gulzar) ने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.
जावेद साहब ने एक किस्सा सुनाया कि अक्सर लोग उनको गुलजार समझ लेते थे. एक बार एयरपोर्ट पर शबाना के साथ अपने सामान का इंतजार कर रहे थे. इस बीच एक आदमी ने करीब आया और कहा, 'आदाब गुलजार साहब! आप एयरपोर्ट पर किसका इंतजार कर रहे हैं?' जावेद जी शॉक्ड रह गया फिर मजे में जवाब दिया, 'जावेद अख्तर साहब आ रहे हैं तो मैं उन्हें रिसीव करने आया हूं. मैं हमेशा आता हूं जावेद अख्तर को रिसीव करने.' जावेद की ये बात सुनकर उस आदमी के चेहरे पर काफी निराशा थी कि इतना बड़ा आदमी उनको लेने आता... मायूस नजरों से उन्होंने कहा, 'चलता हूं गुलजार साहब.
इस मौके पर कई हंसी-मजाक वाले किस्से शेयर किए गए. मंच पर जावेद अख्तर के साथ-साथ उनका पूरा परिवार, मशहूर लेखक गुलजार, एक्ट्रेस तब्बू राजकुमार हिरानी फराह खान, नीना गुप्ता, उर्मिला मातोंडकर समेत कई दिग्गज मौजूद थे. जावेद के जीवन पर आधारित किताब जादूनामा के लेखक अरविंद मंडलोई है.
ये भी देखें: Rakhi Sawant से बनीं फातिमा के साथ हुआ धोखा! Adil Khan ने शादी से किया इनकार