बॉलीवुड के फेमस राइटर जोड़ी जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सलीम खान (Salim Khan) 70 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों के स्क्रिन राइटर रहें हैं. ये जोड़ी स्क्रिन पर अपना एक अलग जादू छोड़ जाती थी. हाल में ही जावेद अख्तर ने खुलासा किया है कि सलीम खान ही उनके लेखन गुरु हैं.
बॉलीवुड बबल पर सलीम के बेटे अरबाज खान ने जावेद से पूछा कि, 'अलग होने पर आपको काम मिलने लगा, लेकिन सलीम साहब को समय लगा था. क्या तब आपको इस पर गिल्ट महसुस नहीं हुआ था.' इस पर लेखक ने कहा कि, 'मैं केवल उनका सम्मान कर सकता हूं. मुझे उससे सहानुभूति नहीं हो सकती है. अरे इनका नहीं हो रहा. ये तो मैं सोच भी नहीं सकता था. मेरे लिए वह हमेशा एक बड़े इंसान रहेंगे. मैं सलीम- जावेद के हिट होने का पूरा क्रेडिट उन्हें देता हूं. मुझे स्क्रिनप्ले लिखना नहीं आता था. ये सब उन्होंने ही सिखाया है. वे मेरे गुरु हैं.'
सलीम खान और जावेद अख्तर ने कई अन्य फिल्मों के अलावा शोले, दीवार, यादों की बारात, दोस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्में लिखीं.
ये भी देखिए: Abhishek Shivaleeka Wedding : शिवालिका ओबेरॉय संग शादी के बंधन में बंधे अभिषेक पाठक, शेयर कीं तस्वीरें