स्क्रिप्ट राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल में ही अपना 79वां बर्थडे मनाया. बर्थडे के खास मौके पर मुंबई में अनिल कपूर के घर एक पार्टी रखी गई, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए. पार्टी में उनके बेटे फरहान अख्तर से लेकर बोनी कपूर और सोनम कपूर तक कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की.
अपने बर्थडे के दौरान जावेद अपनी वाइफ शबाना आजमी संग पैपराजी को खूब पोज भी दिए. फोटो लेते वक्त जब कई फोटोग्राफर उनका नाम लेकर शोर मचाने लगे, तब उन्होंने शांत रहने को कहते हुए कहा कि, 'शोर मत करो.'उन्होंने शबाना आजमी का हाथ पकड़कर कैमरे के सामने पोज दिया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
दिग्गज लेखक ने अपने बर्थडे पर पैपराज़ी के उन लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें उनके खास दिन की शुभकामनाएं दीं और जन्मदिन पर गाने भी गाए. पार्टी में जावेद ने पारंपरिक कुर्ता और जैकेट पहना था, वहीं शबाना ने समसामयिक ड्रेस पहन रखा था.
जावेद ने अपने घर के बाहर अपने बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं. उनके करीबी दोस्त बोनी कपूर और अनिल कपूर भी उनके साथ शामिल हुए. सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा भी पार्टी में पहुंचे. सोनम ने एक एक्सपेरिमेंटल ब्लैक जंपसूट पहना था, जबकि आनंद कैज़ुअल ड्रेस में नजर आए. पार्टी में दिव्या दत्ता, आशुतोष गोवारिकर, अनुपम खेर, रितेश सिदवानी और राजकुमार हिरानी भी शामिल हुए.
बर्थडे के खास मौके पर माधुरी दीक्षित ने अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ शानदार एंट्री की. उन्होंने पीले रंग की साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट पहनी थी. फरहान अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ पहुंचे. जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी भी नजर आईं. जोया अख्तर ने अपनी मां हनी के साथ पैपराजी के सामने पोज दिए.
जावेद का अनिल के साथ गहरा रिश्ता है. इन्हें अक्सर कई मौकों पर एक-दूसरे के घर पर देखा जाता है. उम्मीद है कि वे जल्द ही पार्टी की अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
ये भी देखिए: Rohit Shetty ने अपकमिंग फिल्म 'Golmaal 5' के लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- आपको अगली फिल्म में मिलेगी...