Javed Akhtar Vs Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी वक्त से गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खिलाफ जारी केस को लेकर खबरों में हैं. कंगना ने जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बीच अब मुंबई की एक अदालत ने कंगना रनौत की ओर से दायर मामले में जावेद अख्तर को समन जारी किया है.
साथ ही कोर्ट ने कहा कि 'आपराधिक धमकी के अपराध में उनके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है.'जावेद अख्तर को 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.
ये मामला अब का नहीं है बल्कि ये विवाद लंबा चला आ रहा है. साल 2020 में जावेद ने कंगना के खिलाफ उस वक्त एक शिकायत दर्ज की थी, जब एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने आरोप लगाया था कि गीतकार ने र्भावनापूर्ण इरादे से उन्हें अपने घर बुलाकर धमकी दी थी.
इसके बाद कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि अपने एक साथी एक्टर (ऋतिक रोशन) के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद गीतकार ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को दुर्भावनापूर्ण इरादे और गलत उद्देश्य से अपने घर बुलाया और फिर उन्हें आपराधिक धमकी दी थी.
ये भी देखें : Goregaon Film City में शूटिंग के दौरान घुस आया तेंदुआ, AICWA ने कहा- सरकार इस दिशा में नहीं उठा...