एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत ने कंगना की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत जावेद अख्तर को तलब किया है. उन्हें 5 अगस्त को अंधेरी कोर्ट में पेश होना है.
बीते सोमवार को, कंगना और जावेद के फिजिशियन डॉ. रमेश अग्रवाल 10वें मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष गवाहों में से एक थे. उन्होंने 2016 में जावेद और कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के बीच हुई मुलाकात के बारे में बात की. उन्होंने अदालत को बताया कि, 'जावेद ने उनसे कंगना और ऋतिक रोशन के बीच के मुद्दे पर बात की थी और कहा था कि दोनों के बीच समझौता होना चाहिए.'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जब जावेद के वकील जय भारद्वाज ने डॉक्टर से उस दिन की घटना के बारें में पूछा? डॉ. अग्रवाल ने कहा उस दिन जावेद और कंगना के बीच 20-30 मिनट बैठक चली थी लेकिन मैंने यह नहीं सुन कि जावेद ने कंगना से माफी मांगने को कहा था या नहीं।' सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि 'कठोर शब्दों का कोई आदान-प्रदान' हुआ था.
बता दें, 2016 में, जावेद ने कंगना को ऋतिक रोशन के साथ उनके सार्वजनिक विवाद पर कुछ सलाह देने के लिए अपने घर बुलाया था। 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने पर उन्हें धमकी दी थी और बाद में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था. इसके बाद उन्होंने जावेद के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.
ये भी देखें : LGM फिल्म की प्रोड्यूसर Sakshi Dhoni ने किया खुलासा, कहा - Allu Arjun की बहुत बड़ी फैन हूं