साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली (Atlee) इन दिनों फिल्म 'जवान' (Jawan) की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 735 करोड़ रु. की कमाई कर ली हैं. इस मौके पर एटली ने 'जवान' के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है.
एटली ने 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी हर फिल्म का एक ओपन एंड होता है, लेकिन आज तक मैंने कभी अपनी किसी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा है. 'जवान' के लिए अगर, मेरे पास कोई दमदार चीज आएगी तो मैं उसका अगला भाग जरूर बनाऊंगा.'
एटली ने कहा, 'मैंने एक ओपन एंडिंग रखी है और मैं अभी या बाद में इसका सीक्वल लेकर आ सकता हूं, लेकिन निश्चित रूप से एक दिन 'जवान' का सीक्वल लेकर आऊंगा.'
बता दें कि फिल्म जवान के लास्ट सीन ने संकेत दिया कि शाहरुख आजाद और विक्रम राठौड़ के रूप में लौटेंगे. जो विजय सेतुपति के किरदार 'काली' को खत्म करने के बाद अंतिम क्रेडिट में अपने अगले मिशन के बारे में बात करते हैं, तब यह भी पता चला कि पुलिसकर्मी संजय दत्त, वह शुरू से ही आजाद के साथ उनके मिशन में काम कर रहे हैं. संजय दत्त ने कैमियो रोल निभाया है.
ये भी देखें: Prajakta Koli ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Vrishank Khanal के साथ अनाउंस की सगाई, शेयर की तस्वीर