Jawan Advance Booking in Kashmir: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और देश भर में बड़े पैमाने पर इसकी प्री-रिलीज बुकिंग हुई है. कश्मीर में भी, 'जवान' के टिकट बड़ी तेजी से बिक रहे हैं.आईनॉक्स सिनेमा थिएटर मालिक के मुताबिक, जवान शाहरुख की आखिरी फिल्म 'पठान' की सफलता को दोहराने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का पहला हफ्ता हाउस फुल रहेगा. उन्होंने कहा कि एसआरके एक मेगा बॉलीवुड स्टार हैं, और कश्मीरी उनसे प्यार करते हैं. उनकी फिल्म देखने के लिए हर उम्र के लोग टिकट बुक करते हैं.
वहीं बात करें फिल्म 'जवान' की टिकट बिक्रि की तो जबसे एडवांस बुकिंग खुली है, इसके टिकट हाथों हाथ बिक रहे हैं. मंगलवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर करीब साढ़े सात लाख टिकटें बेच ली हैं और किसी फिल्म की एडवांस बुकिंग मे टिकट बिक्री का ये एक नया रिकॉर्ड है.
हिंदी में रिलीज फिल्मों में इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 6.50 लाख टिकटें फिल्म 'बाहुबली 2' के हिंदी संस्करण की बिकी थीं. फिल्म 'जवान' के सिर्फ हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग में करीब पौने सात लाख टिकटें बिक चुकी हैं.
ये भी देखें : India vs Bharat विवाद: Kangana Ranaut ने दी प्रतिक्रिया, कहा -'हम भारतीय हैं इंडियन नहीं'