'Jawan': Atlee का बड़ा खुलासा, Shah Rukh Khan के कॉल आने के बाद Thalapathy Vijay ने कह दी थी ये बात

Updated : Sep 21, 2023 08:15
|
Editorji News Desk

साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee) फिलहाल अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) के ऐतिहासिक सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जल्द ही दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. हाल में ही एटली ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए, जिनमें उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने जब काम करने के लिए उनसे कनेक्ट किया तो साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) का क्या रिएक्शन था? 

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एटली ने कहा कि, 'मैनें इसे एक बेहद खास मौके के तौर पर देखा और मैनें तुरंत हां कर दी. फिर मैं विजय सर के पास गया और उन्हें बताया. उन्होंने कहा- क्या तुम सीरियस हो? वह तुम्हारे पास आए थे? मैंने कहा- हां, वो आए थे. फिर उन्होंने कहा- तुम इसमें अपनी जान लगा दो. मुझे सभी ने बहुत सपोर्ट किया है.'

एटली ने आगे कहा कि, 'मैं किसी भी एक्टर को निर्देशित करने से पहले उनके बारे में सब कुछ जान लेता हूं. मैं उनका फैन बन गया और इस तरह मैनें उनके फैंस की पसंद भी जान ली. यदि आप फिल्म प्रेमी होने के अलावा 'जवान' को थीसिस के रूप में पढ़ते हैं, तो आप देखते हैं कि फैंस को शाहरुख सर से जो कुछ भी उम्मीद है, वह 'जवान' में है और जो कुछ उन्हें पिछले तीस साल में करते हुए नहीं देखा गया है, वह भी 'जवान' में है. मुझे लगता है कि दुनिया में 90% से अधिक लोग शाहरुख सर को पसंद करते हैं और जो लोग नहीं हैं, हम उन्हें 'जवान' के साथ एसआरके की सेना में शामिल कर लेंगे.'

'जवान' की जबरदस्त सफलता के बारे में अपनी अपने इमोशन को शेयर करते हुए एटली ने कहा कि, 'मैं बहुत खुश हूं और मैं भगवान और दर्शकों को धन्यवाद देता हूं, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं कि सफलता को घर ले जाने से ज्यादा, मैं जिम्मेदारी को अपने साथ घर ले जा रहा हूं.'

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने 'जवान' के डिजिटल राइट्स 250 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदे हैं. लेकिन इसके बदले नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने वालों को कुछ नया भी मिलेगा. ओटीटी वर्ज़न के लिए अलग तैयारी की जा रही हैं. ऐसा सिर्फ फिल्म में कुछ सीन्स जोड़कर ही नहीं किया जाएगा. एटली, फिल्म के ओटीटी वर्ज़न पर नए सिरे से काम कर रहे हैं.   

ये भी देखिए: Bigg Boss 17 में पति Vicky Jain के साथ नजर आ सकती हैं Ankita Lokhande?

Jawan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब