Jawan Audio Launch: शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आज चेन्नई में इसका ऑडियो लॉन्च होने वाला है और इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. जिसमें शाहरुख भी शिरकत करने वाले हैं. किंग खान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि 30 अगस्त को चेन्नई के साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज में लॉन्च में होने वाले इवेंट में वो फैंस से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं. कहा जा रहा है कि साउथ एक्टर थलापति विजय भी इस इवेंट में शिरकत कर सकते हैं.
एल्बम रिलीज के मौके पर शाहरुख के अलावा डायरेक्टर एटली, विजय सेतुपति, बाकी कलाकार और क्रू मेंबर चेन्नई में मौजूद रहेंगे.
इस इवेंट से पहले ट्विटर पर शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि एल्बम रिलीज इवेंट से पहले शाहरुख खान दर्शन के लिए वैश्णो देवी मंदिर पहुंचे.
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण एक कैमियो रोल में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर कल यानी 31 अगस्त को दुबई में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी देखें : Akshay Kumar उत्तर प्रदेश में बाइक चलाते आए नजर, हाथ जोड़कर किया फैंस का अभिवादन