सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' (Jawan) थिएटर में अपना जलवा दिखा रही है और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. फिल्म एनालिस्ट फिल्म बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'जवान' हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने की उम्मीद है. फिल्म को लेकर दर्शकों में मास क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ने अपने पहले ही दिन शानदार कमाई कर डाली है. पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अब सामने आ गया है.
फिल्म बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक भारत में पहले दिन फिल्म की कमाई 84.50 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. हिन्दी भाषा की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 65 करोड़ रुपये से 77 करोड़ रुपये तक की बताई जा रही है, वहीं तमिल में 4 करोड़ रुपये से 4.75 करोड़ रुपये तक और तेलुगु में भी 4 करोड़ रुपये से 4.75 करोड़ रुपये तक की कमाई बताई जा रही है.
वहीं अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई करीब 150 करोड़ रुपये के आसपास होगी जो कि बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग है. 'आरआरआर', 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' के बाद 'जवान' भारतीय फिल्मों में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है.
'जवान' में शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं, दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में हैं, साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं.
ये भी देखिए: Sharad Malhotra से हुए ब्रेकअप से टूट गई थी Divyanka Tripathi, लेना चाहती थी एक बच्चा गोद