'Jawan' box office collection Day 12: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अगर बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उनकी फिल्म 'जवान' सबसे पहले तो हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी और फिर सबसे तेज कमाई करते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लग चुकी है. कमाई के मामले में फिल्म महज 12 दिनों में ही दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है. हाल में ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कमाई के आकड़ो को शेयर किया है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 14 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ भारत में 'जवान' की 12 दिनों की कुल कमाई अब 491.63 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ 'जवान' अब 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के काफी नजदीक पहुंच गई है. सैकनिल्क के मुताबिक, 'जवान' के बारह दिन की कमाई वर्ल्डवाइड 760 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. फिल्म जल्द ही 800 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
आपको बता दें कि 'जवान' को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. 'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे है.
ये भी देखिए: Jaane Jaan की स्क्रीनिंग पर हाथ थामें दिखे Vijay-Tamannaah, कपल ने लूटी लाइमलाइट