सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' (Jawan) ने अपने नाम कमाई के कई रिकॉर्ड दर्ज करा लिए हैं. फिल्म ने हिन्दी फिल्मों के इतिहास में इतिहास रच दिया है. कमाई ऐसी कि बॉक्स ऑफिस मालामाल हो गया. कोरोना के बाद जब बॉलीवुड पिछड़ती चली जा रही थी, तब 'जवान' ने एक बार फिर इसे संजीवनी बूटी दे दी है. फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचाते हुए महज 15 दिनों में 900 करोड़ रुपये से अधिक का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है.
ट्रेड बिजनेस वेबसाइट सैकनिल्क के ताजा आंकड़ो के मुताबिक भारत में 'जवान' का पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ रुपये था. वहीं 'जवान' ने 9वें दिन 19.1 करोड़ रुपये, 10वें दिन 31.8 करोड़ रुपये, 11वें दिन 36.85 करोड़ रुपये, 12वें दिन 16.25 करोड़ रुपये, 13वें दिन 14.4 करोड़ रुपये और 14वें दिन 8.85 करोड़ और 15वें दिन 8.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 526.73 करोड़ रुपये हो चुका है. बात अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो फिल्म ने 15 दिनों में 922.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' से नयनतारा ने हिंदी फिल्म की शुरुआत की. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो रोल में हैं. साथ ही प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य भी अहम किरदार में नजर आए हैं.
ये भी देखिए: Parineeti-Raghav wedding: लीला पैलेस में रहेगा 100 सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी