सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लग गई है. फिल्म अपने रिलीज के महज 6 दिनों में ही भारत में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को वर्ल्डवाइड कलेक्शन जल्द ही 600 करोड़ रुपये के आंकड़े को छु जाएगी.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'जवान' ने अपने छठे दिन सभी भाषाओं में भारत में 28.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 347.58 करोड़ रुपये हो गया है.
'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. फिल्म ने गुरुवार को 75 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद शुक्रवार को 53.23 करोड़ रुपये कमाए. विकेंड पर भारी कमाई करते हुए फिल्म ने शनिवार को इसने 77.83 करोड़ रुपये और रविवार को 80.1 करोड़ रुपये कमाए. यहां तक कि फिल्म ने अपने पहले सोमवार को भी 32.92 करोड़ रुपये की कमाई की.
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म का वर्ल्डवाइड शेयर किया है. उन्होंने बताया कि बॉक्स ऑफिस किंग खान के साथ धूम मचा रहा है! फिल्म ने 6 दिनों में 574.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
'जवान' की सफलता का जश्न हर कोई मना रहा है. अक्षय कुमार ने हाल ही में शाहरुख को उनकी फिल्म की सफलता पर बधाई दी और लिखा- 'कितनी बड़ी सफलता!! बधाई हो मेरे जवान पठान शाहरुख खान.' इसके अलावा डायरेक्टर अनिल शर्मा और टाइगर श्रॉफ ने भी ऐतिहासिक सफलता के लिए किंग खान को बधाई दी है.
आपको बता दें कि 'जवान' में शाहरुख खान दोहरी भूमिका में हैं. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, आलिया कुरेशी, गिरजा ओक, संजीता भट्टाचार्य और लहर खान भी लीड रोल में हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने फिल्म अपना खास एपीयरेंस दिया है.
ये भी देखिए: दिग्गज एक्टर Birbal का 81 साल की उम्र में हुआ निधन, 'Sholay' और 'Mera Naam Joker' में था शानदार रोल