सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. फिल्म हिन्दी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है, चाहे वो ओपनिंग कलेक्शन की बात हो या फिर वीकली कलेक्शन की फिल्म ने अब तक रिलीज हुई सभी हिन्दी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस भारत में कुल 368.38 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कुल 650 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, रिलीज के सातवें दिन बुधवार को सभी भाषाओं में फिल्म ने भारत में 23.3 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में 'जवान' ने सभी भाषाओं में लगभग 368.38 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, आज 'जवान' 700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी.
मनोबाला विजयबालन ने गुरुवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'जवान' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. 7वें दिन अकेले भारत में ट्रैक किए गए शो के 970956 टिकट बिके.
आपको बता दें कि 'जवान' को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.
'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे है.
ये भी देखिए: 'Jawan': Karan Johar ने फिल्म देख कहा- हर सीन में है जादू, Shah Rukh Khan को बताया सिनेमा का सम्राट