Jawan box office collection day 13: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की रिलीज के 13दिन बाद इसका डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है.
sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 19 सितंबर को लगभग 14 करोड़ का नेट बिजनेस किया. इसके साथ ही 13 दिनों में जवान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 507.88 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है.
जवान अब भारत में पठान, बाहुबली: द कन्क्लूजन और गदर 2 के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने हाल ही में 'KGF चैप्टर 2' के हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' से नयनतारा ने हिंदी फिल्म की शुरुआत की. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो रोल में हैं. साथ ही प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य भी अहम किरदार में नजर आए हैं.
ये भी देखें : Mukesh Ambani ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया बप्पा का स्वागत, Salman-Shahrukh समेत ये सितारे पहुंचे एंटीलिया