बीते गुरूवार को शाहरुख खान (Shahrukh khan) नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijaysetupati) स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) ने तीन दिन में 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. Sacnilk.com के मुताबिक बीते शनिवार को फिल्म ने 74 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
बता दें, शाहरुख की एक्शन थ्रिलर ने दो दिनों में दुनिया भर में ₹240.47 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में ₹129.6 करोड़ की कमाई की, जिससे यह विश्व स्तर पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे बन गई.
वहीं अन्य भाषाओं की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन तमिल में 5.5 करोड़ (पांच लाख पांच करोड़), हिंदी में 65.5 करोड़ (65 लाख 5 करोड़) और तेलगु में 4 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं बीते शुक्रवार को इसने दुनिया भर में ₹110.87 जुटाए. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. इसमें दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं. प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान और आलिया कुरेशी भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी देखें : 12 साल बाद एक्टिंग में लौट रहीं 'अंजली भाभी', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से मिला था Neha को फेम