सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है. फिल्म अब 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है. फिल्म को सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है.
'जवान' को देखने के लिए कोई उम्र की पाबंदी नहीं है. इसे सभी उम्र के लोग अपने फैमिली के साथ भी देख सकते हैं. इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो गया है. 'जवान' 2 घंटे 49 मिनट लोगों का भरपूर इंटरटेनमेंट करने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर ये भी आ रही है कि फिल्म में शाहरुख का डबल रोल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म में किंग खान एक फाइटर, जिसमें वो पिता बने हैं, और एक जेलर, जिसमें वो एक बेटे का किरदार निभाएंगे. ये भी कहा जा रहा है कि 'जवान' शाहरुख छह अलग-अलग लुक में भी नजर आएंगे, किंग खान के एक किरदार का नाम विक्रम तो दूसरे का नाम आज़ाद है.
'जवान' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर फिल्म मानी जा रही है, जिसे साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार ने निर्देशित किया है. इसके सात ही निर्देशक का ये पहला बॉलीवुड डेब्यू भी है.
फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं. 'जवान' में दीपिका पादुकोण भी अपने कैमियो रोल से फैंस का दिल जीतते नजर आने वाली हैं.
ये भी देखिए: Vicky के पिता Sham Kaushal ने 'Dunki' एक्टर Shah Rukh Khan के बारे में की बात, दी ये खास जानकारी