Jawan Chaleya Song: फिल्म 'जवान' का नया गाना रिलीज हो गया है. 'चलेया' गाने में शाहरुख (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की कमाल की कमेस्ट्री देखने की मिली. इस गाने में प्यार के रंग में रंगे नजर आए. इस गाने को आवाज अरिजीत (Arijit Singh) और शिल्पा राव (Shilpa Rao) ने दी है. गाने के बोल कुमार (Kumaar) ने लिखें और गाने को प्रोड्यूसर अनिरुद्ध रविचंदर ने किया. गाने को कोरियोग्राफ फराह खान ने किया है.
जहां जवान के पहले गाने 'जिंदा बंदा' (Zinda Banda) में शाहरुख का डांस देख कर फैंस दीवाने हो गए थे, वहीं इस नए गाने चलेया में रोमांस से एक बार फिर किंग खान लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
शाहरुख खान ने टी-सीरीज द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को शेयर किया है. एक्टर ने 12 अगस्त को गाने का टीजर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी.
टीजर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा था- जवान का प्यार. रोमांटिक, जेंटल स्वीट. 'चलेया' सोमवार को आ रहा है. अनिरुद्ध तुम जादुई हो. फराह हमेशा की तरह तुमसे प्यार करता हूं.' आदित्य आपकी आवाज़ बहुत मधुर है. प्रिया आपकी आवाज शांत है और चंद्रबोस के लिरिक्स बहती नदी की तरह लगते हैं. एटली द्वारा निर्देशित औऱ गौरी खान द्वारा प्रोड्यूसर की गई फिल्म 'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Suniel Shetty: एक्टर सुनील शेट्टी ने इन फिल्मों के गदर मचाने पर जताई खुशी, तारीफ में लिखी ये बात