शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए 'जवान' (Jawan) से जुड़ी कोई ना कोई डिटेल रिवील कर रहे हैं. बीती शाम शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'जवान' के नए गाने 'चलेया' (Chaleya) की झलक शेयर की है.
'चलेया' सॉन्ग के टीजर वीडियो में शाहरुख खान और नयनतारा (Nayantara) की कमाल केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के अलावा शिल्पा राव (Shilpa Rao) की आवाज भी सुनने को मिल रही है. ये गाना 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
'जवान' के चलेया गाने में करीब 4 साल के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं. शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर का दूसरा गाना 'चलेया' रिलीज के लिए तैयार है.
इस ट्रैक को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. कुमार ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. अनिरुद्ध ने गाने को कंपोज किया है.
एटली कुमार निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति के साथ कई सारे एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: Esha Deol ने रखी 'Gadar 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग, Sunny और Bobby Deol के साथ दिया ईशा और अहाना ने पोज