शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan ) की रिलीज़ डेट में बदलाव के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म और 'फुकरे 3' (Fukrey3) को अब नई रिलीज़ डेट मिल गई है.
साल 2023 के मूवी कैलेंडर में शनिवार को काफी फेरबदल हुआ. 2 जून का स्लॉट, जो पहले जवान के लिए रिजर्व था, अब विक्की कौशल और सारा अली खान की अभी तक की अनटाइटल्ड फिल्म ने ले लिया है. चूंकि 'जवान' अब 7 सितंबर को रिलीज़ होगी तो 'फुकरे 3' को 24 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.
विक्की और सारा की फिल्म के टाइटल की घोषणा 16 मई को विक्की के जन्मदिन के मौके पर की जाएगी. शाहरुख द्वारा जवान की नई रिलीज डेट के एलान के तुरंत बाद, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विक्की और ऋचा की संबंधित फिल्मों की नई रिलीज डेट शेयर की.
ये भी देखें: 'Jawan' के मोशन पोस्टर आने पर फैंस ने की ये मांग, Shah Rukh Khan फट से कर दी पूरी