Jawan Director Atlee Kumar And His Wife Priya Blessed With A Baby Boy: तमिल फिल्म डायरेक्टर एटली और उनकी पत्नी प्रिया पेरेंट्स बन गए हैं. प्रिया ने बेटे को जन्म दिया. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली और पत्नी प्रिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की है.
एक तस्वीर में एटली और वाइफ ने हाथो में बच्चे के जूते पकड़े हुए हैं. दूसरी तस्वीर प्रिया के बेबी शावर की है जिसमें कपल एक साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कपल ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा.
पोस्ट को शेयर करते हुए एटली ने लिखा, 'सच ही कहा था उन्होंने. अभी जो फीलिंग है, उस जैसी इस दुनिया में और कोई फीलिंग नहीं और हमारा बच्चा यहां आ गया है! माता-पिता बनने का एक नया और रोमांचक सफर आज से शुरू हो गया. खुश और आशीर्वाद महसूस कर रहा हूं.'
पोस्ट शेयर करने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं. एटली ने एक्ट्रेस प्रिया से 2014 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को कई साल तक डेट किया था. एटली और कृष्णा प्रिया का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके बैनर तले उन्होंने अब तक कई फिल्में बनाई हैं.
ये भी देखें: Happy Birthday Jackie Shroff: सिंपल से दिखने वाले एक्टर जैकी के बारे में जानिए अहम और दिलचस्प बातें