Shah Rukh Khan praises Deepika Padukone: शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, 'जवान' की टीम ने मुंबई में एक इवेंट रखा. , जहां शाहरुख खान ने फिल्म की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. इसी के साथ दीपिका के किरदार के बारे में बात करते हुए किंग खान ने बताया कि फिल्म में उनकी मां का रोल प्ले करने के लिए वो दीपिका से पूछने से झिझक रहे थे.
शाहरुख खान ने कहा कि 'हम दीपिका को फिल्म में लेना चाहते थे. उस वक्त हम लोग पठान के गाने बेशर्म रंग की शूटिंग कर रहे थे. तब मैनें पूजा से कहा कि क्या ये जवान में मां का रोल प्ले करेगी? इस पर उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने कहा कि वो आपसे काफी प्यार करती हैं लेकिन पता नहीं पूछते हैं. हालांकि जब पूजा ने दीपिका से पूछा तो उन्होंने फौरन हां कर दी.'
वहीं दीपिका ने कहा कि वो ये सच है कि वो शाहरुख खान के लिए कोई भी कैमियो कर सकती हैं लेकिन यहां फिल्म बहुत अच्छी थी. इसकी स्क्रिप्ट सुनकर मुझे लगा कि ये रोल में करूंगी.