चाइल्ड आर्टिस्ट सीज़ा सरोज मेहता (Seeza Saroj Mehta) ने हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khab) स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सीज़ा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह शाहरुख खान को नहीं जानती थी और उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह एक मशहूर पर्सनालिटी हैं.
आठ साल की सीज़ा ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि, 'शूटिंग के पहले दिन मैं डर गई क्योंकि मुझे नहीं पता था कि शाहरुख अंकल कहां और कैसे आएंगे और जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वह वहीं खड़े थे. उस समय शाहरुख अंकल ने मेरा नाम पूछते हुए कहा, 'क्या तुम मुझे जानती हो? और मैंने कहा नहीं.'
सीज़ा ने कहा, 'सेट पर सभी का बिहेवियर बहुत अच्छा था. अच्छे शॉट देने के बाद एटली अंकल और शाहरुख अंकल मुझे चॉकलेट देते थें.' हालांकि सीज़ा पूरी मासूमियत से स्वीकार करती हैं कि उन्हें नयनतारा और शाहरुख की पॉपुलैरिटी का बिल्कुल पता नहीं था. बता दें, सीजा ने 'जवान' शाहरुख और नयनतारा की बेटी का रोल प्ले किया है.
ये भी देखें : यूरोपीय यूनियन फिल्म फेस्टिवल का 28वां एडिशन दिल्ली में होगा शुरू, दिखाई जाएंगी 25 भाषाओं की 28 फिल्में