सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज में महज एक दिन बचे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म ने पहले ही बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग दर्ज कर ली है. पूरे भारत में 6 लाख से ज्यादा टिकट बिकने के साथ 'जवान' की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड बना रही है.
फैंस की बेतहाशा दीवानगी को देखने को मिल रही है. इसे 7 सितम्बर को वेस्ट बंगाल के रायगंज में सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर ही सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा कर दी है, यानी फिल्म का शो रात 2 बजकर 25 मिनट पर भी हर रोज दिखाया जाएगा. कोलकाता में फिल्म सुबह 5 बजे दिखाई जाएगी. वहीं हैदराबाद में सुबह 7 बजे दिखाई जाएगी. मुम्बई के गेयटी गैलेक्सी में सुबह 6 बजे का शो भी होगा.
इसके अलावा पूरे देश में सुबह 5 बजे और 7 बजे भी शो दिखाए जाएंगे. एडवांस बुकिंग में भी 'जवान' पूरे देश में इतिहास रच रहा है. आपको बता दें कि 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा टिकटें बिक गईं हैं.
'जवान' में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा भी हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. 'जवान' 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने इंडिया का नाम भारत करने के सियासी घमासान के बीच बोला- 'भारत माता की जय', देखिए वीडियो