फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल में ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) देखी, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर इसका रिव्यू भी लिखा. करण ने फिल्म के हर सीन को जादुई बताया है, साथ ही किंग खान को सिनेमा का सम्राट भी कहा है.
करण ने 'जवान' के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'ओएमएफजी! मै इस पार्टी के लिए लेट हो गया! ये काफी इमोशनल एड्रेनालाईन रश फिल्म है. यह फिल्म परफेक्ट है! इसके हर फ्रेम में सिनेमाई जादू है. हर कलाकार ने अच्छा काम किया है. मैं भाई शाहरुख खान के बारे में क्या कहूं.'
करण ने आगे कहा कि, 'वह न सिर्फ भगवान की एक अपूरणीय शक्ति हैं बल्कि एक मेगा स्टार हैं. वह सम्राट है और हम उसकी तारीफ में सिर झुकाते हैं... यदि आपने 'जवान' को नहीं देखा है तो आप नहीं जानते कि आप क्या खो रहे हैं? मेरी पसंदीदा फिल्ममेकर गौरी खान…बधाई हो.'
'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली ने निर्देशित कियाल है. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे है. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त फिल्म में कैमियो रोल में है. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में हैं.
ये भी देखिए: Parineeti Chopra और Raghav Chadha का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, शादी के सवाल पर शर्माते दिखे आप सांसद