सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के 'जवान' (Jawan) की फीवर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों पर भी चढ़ रहा है. मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने हाल में अपने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कि वो इस फिल्म को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती हैं.
माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर नोट शेयर करते हुए लिखा कि, 'एक बार फिर आपके अद्भुत प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार हो रही हूं. मैं इसे थिएटर में देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती.' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है.
आपको बता दें कि माधुरी पहली एक्टर नहीं हैं जो 'जवान' देखने जा रही हैं. गुरुवार की रात, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी 'जवान' देखा. कंगना रनौत ने भी शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ की थी और सुपरस्टार को 'सिनेमा का भगवान' भी कहा था. इलियाना डिक्रूज ने भी कल रात फिल्म देखी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 'जवान' की कहानी को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने ही लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का फिल्म में बाहद खास कैमियो रोल है. फिल्म ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
ये भी देखिए: Dheeraj Dhoopar ने अपने नए शो 'Saubhavgyavati Bhava' का किया एलान, ग्रे शेड रोल के लिए एक्टर हैं तैयार