साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर चियर करते नजर आएं, साथ ही उन्होंने फिल्म को फैमिली के साथ देखने की बात भी की है. महेश बाबू के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किंग खान ने भी रिएक्ट किया है. फैंस के साथ सेलेब्स भी 'जवान' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
महेश बाबू ने ट्वीट करते हुए लिखा-अब जवान का वक्त है. शाहरुख खान की पावर पूरी डिस्प्ले पर है. पूरी टीम को हर जगह ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए शुभकामनाएं देता हूं. अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म देखने का इंतजार कर रहा हूं.' इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा- 'बहुत शुक्रिया मेरे दोस्त. उम्मीद करता हूं आपको फिल्म पसंद आएगी. मुझे बताना मैं आउंगा और आपके साथ देखूंगा. आपको और आपके परिवार को प्यार. बिग हग.' दोनों का ये ट्वीट अब खुब वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि 'जवान' को साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार ने निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा भी हैं. यह हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है.
ये भी देखिए: Divya Spandana की निधन की खबरें निकली झूठी, तमिलनाडु कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी