शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. 3 दिनों के अंदर एटली (Atlee) निर्देशित फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
अब, फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) 'जवान' में शाहरुख की एक्टिंग का तारीफ करने से खुद को रोक नही पाए है. उन्होंने ईटाम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि सितारे इसलिए नहीं चमकते क्योंकि वे दिखना चाहते हैं। वे चमकते हैं क्योंकि वे सितारे हैं.
महेश भट्ट के मुताबिक एक सुपरस्टार वह होता है जो दुनिया को रोशन करने के लिए अपनी रोशनी का इस्तेमाल करता है, दूसरों के लिए प्रेरणा का निशान छोड़ता है. शाहरुख एक जीवित अवतार हैं.
यूं उनके शब्दों में कहे तो महेश भट्ट के कहने का मतलब है कि शाहरुख जैसे सितारे अपने स्टारडम का अच्छा इस्तेमाल करते हैं और लोगों को इंस्पायर करते हैं. जवान ने रिलीज के साथ ही इतिहास रच दिया था.
फिल्ममेकर और डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ शाहरुख खान पहले काम कर चुके हैं. सुपरस्टार ने उनकी डायरेक्शन में बनी फिल्म डुप्लीकेट (1998) और चाहत (1996) में भी काम किया है.
ये भी देखें: G20 Summit: Anupam Kher ने जी20 की मेजबानी करने पर PM Modi को दी बधाई