सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दीवानगी 'जवान' (Jawan) रिलीज के बाद सातवें आसमान पर है. फैंस अपने सुपरस्टार की भगवान की तरह पूजा कर रहे हैं. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. चैन्नई में तो किंग खान का खुमार इस कदर फैंस पर चढ़ रहा कि वे शाहरुख के पोस्टर पर दूध चढ़ाकर और नारियल फोड़कर रजनी स्टाइल में उनकी पूजा कर रहे हैं, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.
वहीं इस दौरान फैंस ढोल- नगाड़ों के साथ पटाखे जलाते भी देखे जा रहे हैं. साउथ में ऐसी दीवानगी रजनीकांत के बाद पहली बार देखने को मिल रही है. अब तो लोग भी शाहरुख के लिए ये बोलने से कतरा नहीं रहे हैं कि वे लास्ट सुपरस्टार ऑफ द बॉलीवुड हैं.
'जवान' में शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं, दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में हैं, साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan Jawan : थियेटर में 'जिंदा बंदा' गाने पर थिरके फैंस, वायरल हो रहा वीडियो