फिल्म 'जवान'(Jawan) अपनी कमाई से दुनिया भर में चर्चा की विषय बनी हुई है, इस बीच अब खबर है कि 'जवान' को ओटीटी पर जल्द रिलीज किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) की फिल्म 'जवान' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है. बस ऑफिशियल एनाउंसमेंट बाकी है.
टाइम्स नाउ के मुताबिक, कथित तौर पर फिल्म के डिजिटल राइट्स 250 करोड़ रुपये में बिके हैं, जिसे नेटफ्लिक्स ने सिक्योर किए हैं.
शाहरुख खान ने पहली बार निर्देशक एटली के साथ काम किया है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से पूरे देश में धूम मची है. फिल्म को लेकर लोगों में इश कदर दीवानगी है कि लगभग हर दिन सुर्खियों में बनी रहती है. ये फिल्म कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है.
जवान' 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई. साउथ डायरेक्टर एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं. दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी देखें: 'Jawan' box office collection Day 5: तोड़कर सारे रिकॉर्ड फिल्म हुई 550 करोड़ रुपये के पार