'Jawan' Prevue Twitter review: शाहरुख खान स्टार फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ज्यादातर यूजर रिव्यू की खूब तारीफें कर रहे हैं. ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसकी सराहना की.
कई लोगों ने एटली एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 'पीक कमर्शियल सिनेमा' कहा, जबकि एक यूजर ने इसे 'पठान' के ट्रेलर से '10 गुना बेहतर' बताया.
नेटिज़न्स के एक अन्य वर्ग ने दक्षिण भारतीय और हॉलीवुड फिल्मों के साथ 'जवान' प्रीव्यू के बीच समानताएं भी बताई.
आइये ट्विटर पर दी गईं यूजर्स की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं.
एक यूजर ने इसे 'ब्लॉकबस्टर' बताते हुए कहा कि स्टंट और डायलॉग एकदम क्लास और मास हैं. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'पीक कमर्शियल सिनेमा लोडिंग.'
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आएगी क्योंकि एटली 'व्यावसायिक सिनेमा को अपने बेस्ट रूप में' पेश कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'जवान' का प्रीव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कौन हूं, कौन नहीं, जाने के लिए, तैयार हूं?'
'पठान' के बाद 'जवान' शाहरुख खान की 2023 की दूसरी फिल्म है. एटली के डायरेक्श में बनी फिल्म 'जवान' में नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दीपिका पादुकोण भी फिल्म में एक खआस रोल में हैं.
'जवान' 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Jawan’ Prevue reactions: Karan Johar ने शाहरुख खान की फिल्म को बताया 'ब्लॉकबस्टर'