Jawan’ Prevue reactions: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'जवान' का जबरदस्त प्रीव्यू लॉन्च हो गया है जिसे देक कर लगभग सभी इसको खूब सराह रहे हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) और सुजॉय घोष ने भी सोशल मीडिया पर एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की तारीफ की.
करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'भाई ये तो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का राजा साबित होगा। एटली आप ने एक बार फिर कर दिखाया है. मैं जवान का इंतजार नहीं कर सकता.' उन्होंने को-प्रोड्यूसर गौरी खान और गौरव वर्मा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति के साथ-साथ म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर को भी टैग किया.
सुजॉय घोष ने ट्वीट किया, 'भाई जवान के आखिरी कुछ सेकेंड्स ने हैरान कर दिया, बांधकर रखता है. शाह रुख खान मैं आपको सलाम करता हूं'
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने 'जवान' प्रीव्यू शेयर किया और लिखा, 'बहुत अच्छा!! 'झूमे जो जवान...'
खुद को फल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने ट्वीट किया, 'जवान का ट्रेलर देखा! ये ट्रेलर इस बात का सबूत है कि फिल्म जवान काफी बड़ी होने वाली है और 100 फीसदी साउथ स्टाइल से भरपूर होने वाली है. फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा वीएफएक्स होगा. इसलिए शाह रुख खान 30 साल के लड़के लग रहे हैं. निर्देशक एटली ने साउथ की तरह एक मसाला फिल्म बनाई है. फिल्म को 50 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी'
'जवान' में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी अहम रोल में नजर आएंगी. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim बेटे के जन्म के बाद पहली बार आए नजर, हॉस्पिटल से निकलते हुए दिए पोज