ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैपर राजा कुमारी (Raja Kumari) ने न्यूयॉर्क में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) का टाइटल ट्रैक गाया, जिसका वीडियो किंग खान के एक फैन पेज ने शेयर किया. राजा ने भी वीडिये को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा पोस्ट कर लिखा, 'मैं अपने पूरे जीवन में हर इवेंट में इसे परफॉर्म करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.' 'जवान' थीम को पहली बार प्रीव्यू में सुना गया था, जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था. गाने को अनिरुद्ध रविचंद्रन ने कंपोज किया है. 'जवान' थीम पर जोरदार तालियां बजाई गईं.
राजा कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में कॉन्सर्ट की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने हॉट पिंक केप साड़ी पहनी थी और उसके साथ पिंक हील्स और पिंक सनग्लासेस मैच किया था. आपको बता दें कि प्रीव्यू के रिलीज़ होने के बाद, राजा कुमारी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं हफ्तों के लिए अपने ट्विटर से बाहर हो गई और मैं केवल शाहरुख खान को यह बताने के लिए वापस आई कि मैं उससे प्यार करती हूं!' किंग खान ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा था कि, 'मैं भी करता हूं…माई थंडर!! तुम्हें बहुत प्यार.'
प्रीव्यू में एक शानदार स्वागत के बाद, 14 जुलाई को 'जवान' थीम लॉन्च किया गया था. 'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Zeenat Aman ने ट्रोलर्स को दी चेतावनी, अपने इंस्टाग्राम नियमों को किया शेयर