Jawan song 'Chaleya' breaks record: शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं, इसके गाने चलेया ने म्यूजिक चार्ट पर एक नया बेंचमार्क सेट किया है. इस हफ्ते की शुरुआत में रोमांटिक नंबर Spotify India पर एक दिन में सबसे ज्यादा स्ट्रीम होने वाले गाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 11 सितंबर को, 'चालेया' सॉन्ग को म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर 2 मिलियन से अधिक बार स्ट्रीम किया गया, जो देशभर में नंबर एक पर रहा.
Kworb.net के मुताबिक, एक दिन बाद यह संख्या बढ़कर 2.3 मिलियन और उसके अगले दिन 2.4 मिलियन हो गई. 'चलेया' (Chaleya Song) गाने में शाहरुख एक्ट्रेस नयनतारा संग रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अरिजीत सिंह और शिल्पा राव की आवाज में गाए गए इस गाने को फिल्म का सबसे बेस्ट गाना बताया जा रहा है. जवान के लिए संगीत अनिरुद्ध ने तैयार किया है. यूट्यूब पर, 'चालेया' को 75 मिलियन से अधिक बार स्ट्रीम किया गया है. ये गाना फिल्म के बाकी गानों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 'जिंदा बंदा' सॉन्ग के यूट्यूब पर 71 मिलियन और 'नॉट रमैया वस्तावैया, के 46 मिलियन व्यूज हैं.
फिल्म की बात करें तो एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान'ने रिलीज के सात दिनों में भारत में 328 करोड़ रुपये कमाए हैं, और आज दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
ये भी देखें : Allu Arjun ने Shah Rukh Khan को गुरु बताते हुए दी Jawan की सफलता की बधाई, शेयर किया टीम के लिए नोट