'Jawan’s prevue: Shah Rukh Khan’s never-seen-before avatar to Deepika Padukone’s cameo : एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टार फिल्म 'जवान' का फैंस लंबे वक्त से इतंजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का प्रीव्यू रिलीज कर दिया है. आगामी एक्शन थ्रिलर में शाहरुख के अंदाज से लेकर पावर पैक कास्ट तक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
जबरदस्त डायलॉग और किंग खान का नया अवतार फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. जिसे देख कर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है.
प्रीव्यू वीडियो में फिल्म के कलाकारों के बारे में दिलचस्प जानकारी शामिल है. आइये बॉलीवुड में एटली के निर्देशन की पहली फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू की कुछ झलकियों के बारे में बताते हैं.
एक्शन सीक्वेंस
प्रीव्यू में एक्शन सीन को जबरदस्त अंदाज में दिखाया गया है जो निश्चित रूप से आपको रोमांचित कर देगा. वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि दर्शकों को फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज मिलने वाला है.
पावर-पैक कास्ट
'जवान' में दक्षिण भारत के कई प्रतिभाशाली नाम शामिल हैं. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और योगी बाबू अहम भूमिका में हैं और अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए गाने तैयार किए हैं.
दीपिका पादुकोण का कैमियो
ब्लॉकबस्टर 'पठान' में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद, दीपिका उनकी आगामी एक्शन फिल्म में एक कैमियो रोल करेंगी. प्रीव्यू में दीपिका को लाल साड़ी पहने और एक हमलावर से लड़ते हुए दिखाया गया है.
नायक या खलनायक?
शाहरुख खान हीरो हैं या विलेन? उनका आखिरी डायलॉग, 'जब मैं खलनायक बनता हूं, तो कोई भी हीरो मेरे सामने टिक नहीं पाता,' ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है.
अलग अवतार में दिखे किंग खान
वीडियो में शाहरुख खान कई अलग-अलग तरह के गेटअप में दिखाई देते हैं. कहीं वो पूरे शरीर को कपड़े की पट्टियों में लिपटे हुए, तो कही सफेद बालों के साथ मास्क पहने दिख रहे है. उनके क्लीन शेव्ड यंग लुक और उनके पुलिस वाले अवतार की एक झलक को भी दिखाया गया है. शाहरुख ने मेट्रो ट्रेन के यात्रियों को बंधक बनाते हुए 'बेकरार करके हमें' की धुन पर डांस करके भी सुर्खियां बटोरीं.
ये भी देखें : 'Jawan' Prevue Twitter review: Shah Rukh Khan के अनदेखे अवतार ने किया यूजर्स को हैरान