Shahrukh Khan & Nayanthara offer prayer at Tirumala temple: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और नयनतारा मंगलवार सुबह तिरुमाला मंदिर पहुंचे जहां दोनों स्टार्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के लिए प्रार्थना की. इस दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी उनके साथ नजर आई. जहां एक्टर को भीड़ ने घेर लिया. व्हाइट कलर के कपड़ों में किंग खान एकदम साउथ स्टाइल में दिखाई दिए. दर्शन करने के बाद किंग खान बेटी हाथ थामे उन्हें भीड़ से बचाते नजर आए.
वहीं नयतारा भी पति विग्नेश शिवन के साथ मंदिर पहुंची थीं. मंदिर से बाहर निकलते हुए नयनतारा भी पति का हाथ थामे भीड़ से बचती नजर आईं
फिल्म जवान की रिलीज से पहले सोमवार रात किंग खान आंध्र प्रदेश तिरुपति पहुंचे थे. इससे पहले शाह रुख खान अपनी फिल्म 'जवान' के लिए माता वैष्णव देवी के मंदिर (जम्मू) गए थे. जिसके बाद एक्टर ने चेन्नई में शानदार ऑडियो लॉन्च इवेंट में शिरकत की थी.
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज की जाएगी. एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan फिल्म Jawan की रिलीज से पहले पहुंचे तिरूपति, आज जाएंगे श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर