सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर बज में बने हुए हैं. इसका ट्रेलर हाल में ही रिलीज किया गया है, जिसे फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. शाहरुख फिल्म के ग्रैंड प्री-रिलीज़ इवेंट के लिए चेन्नई के श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. इवेंट के दौरान शाहरुख ने बताया कि उन्हें चेन्नई का खाना कितना पसंद आया?
चेन्नई इवेंट के दौरान अपने फैंस से करते हुए शाहरुख ने कहा- मैं बहुत आभारी हूं. मुझे आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे तमिल फिल्में पसंद हैं. मुझे शुरू में ही एहसास हो गया था कि सबसे अच्छी फिल्में तमिल में बनती हैं. शाहरुख ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि यहां तमिलनाडु में खाना खा रहे हैं और ये शानदार था, मैंने अपने सिक्स पैक खो दिए थे और उन्हें वापस पा लिया. मुझे तमिलनाडु में अद्भुत किस्म के डिसेज मिले.
इस बीच इवेंट में शाहरुख के जवान के सह-कलाकार विजय सेतुपति ने बॉलीवुड सुपरस्टार की सराहना की और उन्हें एक अच्छा इंसान बताया. उन्होंने कहा कि शाहरुख के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह हर व्यक्ति के साथ समान व्यवहार करते हैं, चाहे कोई छोटा हो या बड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं मेलबर्न में शाहरुख सर से मिला और उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छा एक्टर हूं, इसके बाद उन्होंने मुझे 'जवान' ऑफर किया.'
'जवान' निर्देशक एटली की पहली बॉलीवुड फिल्म है और यह फिल्म नयनतारा की भी बॉलीवुड में पहली फिल्म है. फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, रिधि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं। जवान में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Vijay Deverakonda's Kushi: एक्टर के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, खींच कर किया गया किनारे; देखिए वीडियो