Shah Rukh Khan calls director Atlee 'da man': बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में हैं. 'जवान' के प्रीव्यू रिलीज के एक दिन बाद, शाहरुख खान ने ट्विटर पर निर्देशक एटली, को-एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), फिल्म के अन्य कलाकारों और क्रू मेंबर्स को धन्यवाद कहा.
उन्होंने सबसे पहले एटली को 'द मैन' कहकर शुक्रिया बोला. वहीं फिल्म में उनके को-एक्टर विजय सेतुपति उन्हें थोड़ी तमिल सिखाने और लजीज खाना खिलाने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने ये भी कहा कि विजय के साथ काम करना सम्मान की बात है.
शाहरुख ने एक कूल हीरो की तरह डांस कराने के लिए कोरियोग्राफर शोबी पॉलराज का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा योगी बाबू को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने दूसरी बार बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ मिलकर काम किया है.
10 जुलाई को शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज किया गया. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के प्रीव्यू ने यूट्यूब पर 52 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.
ये भी देखें : Salman Khan ने दोस्त Shahrukh Khan की 'जवान' के ट्रेलर की कर दी तारीफ, बोले- पहले दिन ही जाउंगा देखने