Jawan latest motion poster: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना मल्टीलुक वाला मोशन पोस्टर शेयर किया है.
पोस्टर में 'जवान' में शाहरुख खान के सभी अलग-अलग लुक्स को एक सिंगल फ्रेम में मिलाकर पेश किया गया है. जिसमें वो एक नहीं बल्कि पांच अलग-अलग दिखने वाले अवतारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के डबल रोल निभाने की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन नए मोशन पोस्टर में फिल्म में शाहरुख के अगल-अलग अवतार दिखाई दे रहे हैं.
मोशन पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'ये तो शुरुआत है…. The Many Faces of Justice… ये तीर है… अभी ढाल बाक़ी है.. . ये अंत है अभी काल बाक़ी है …ये पूछता है ख़ुद से कुछ….अभी जवाब बाक़ी है…' जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.'
एटली कुमार के डायरेक्श में बनी 'जवान' दुनिया भर के सिनेमाघरों में 7 सितंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.
इससे पहले, निर्माताओं ने फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था. प्रीव्यू वीडियो में एक्टर को मेट्रो के अंदर 1962 की फिल्म 'बीस साल बाद' का गाना 'बेकरार करके हमे यूं ना जाए' गाते हुए दिखाया गया था.
फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो है.
ये भी देखें : Pankaj Tripathi ने Mimi के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भावुक हो कर कहा- बाबूजी आज सबसे ज्यादा खुश होते