Shah Rukh Khan announces 'buy 1 get 1' offer on film tickets: सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म रिलीज 'जवान' (Jawan) की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं, जिसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्टर ने अब फैंस को खास तोहफा दिया है. 28 सितंबर से एक्शन थ्रिलर का एक टिकट खरीदने पर दूसरा मुफ्त मिलेगा.
इस ऑफर का ऐलान करते हुए शाहरुख ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, भाई को, बहन को...दुश्मन को, यार को...और हां, अपने प्यार को...कल जवान दिखाइयेगा। चाचा-चाची, फूफा-फूफी, मां-मामी...यानी पूरे परिवार को...सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट. तो कल से... परिवार, यार और प्यार... बस 1 टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं. पूरे परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठाएं.'
बुकमायशो के मुताबिक, यह ऑफर सिर्फ 28, 29, 30 सितंबर को वैध है. ऑफर का लाभ उठाने के लिए किसी भी शख्स को दो 'जवान' टिकट बुक करने होंगे.
जब उनके एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया कि उन्होंने पहले ही फिल्म के टिकटों पर 4,000 रुपये खर्च कर दिए हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया, 'जाओ, अभी छूट का मौका है!!!'
एक दूसरे फैन ने शिकायत की कि शो हर जगह हाउसफुल थे और शाहरुख ने जवाब दिया, 'यदि आप अपने प्रियजनों के साथ जा रहे हैं तो मैं @RedChilliesEnt को आपके लिए इसकी व्यवस्था करने के लिए कहूंगा. यह मुझ पर है! @गौरीखान @गौरववर्मा कृपया उन सभी के लिए टिकट की व्यवस्था करें जो अपने परिवार और प्रियजनों के साथ जाना चाहते हैं!!!'
एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान', 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि जनवरी में रिलीज पठान ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये कमाए थे.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan मचाएंगे Salman Khan की 'Tiger 3' में धमाल, बोले- 'जब-जब भाई बुलाएंगे तब आ जाऊंगा…'