सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फिल्म 'जवान' (Jawan) से उनके बाल्ड लुक की चर्चा ने खुब सुर्खियां बटोरी. अपने फिल्मी करियर में किंग ने पहली बार ये लुक अपनाया है. अब हाल में ही अपने इस लुक को लेकर शाहरुख ने IMDb के साथ इंटरव्यू में बात की.
शाहरुख ने कहा कि, 'यह कभी भी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. यह गेट-अप का एक हिस्सा था जो स्क्रिप्ट का हिस्सा था. मैंने सिर्फ अपने लेजिनेस के कारण गंजा लुक चुना. मैंने कहा- हां, तो मुझे 2 घंटे तक यह मेकअप करने की ज़रूरत नहीं है, क्या मैं गंजा हो सकता हूं?' तो मुझे लगता है कि यह उसी से निकला है.'
किंग खान ने फिर मजाकिया अंदाज में कहा- 'मुझे आपत्ति थी क्योंकि मैंने कुछ दोस्तों को प्रोमो दिखाया और वे बोले- अरे यार! यह बहुत डरावना लग रहा है, लड़कियां तुम्हें पसंद नहीं करेंगी.' लेकिन मुझे उम्मीद थी कि लड़कियां मुझे पसंद करेंगी. लड़कियों को गंजा इन्सान पसंद आएंगा. मुझे गंजी लड़कियां पसंद हैं.'
आपको बता दें कि 'जवान' में किंग खान ने ये लुक मेट्रो हाईजैकर के तौर पर अपनाया था. शाहरुख ने आगे कहा कि, 'मैं कभी भी हीरो का रोल नहीं करना चाहता था. मुझे हीरो बहुत बोरिंग लगते हैं. मैं उन्हें सिर्फ अच्छी चीजें करते हुए देखता हूं. सच कहूं तो मुझे बुरे आदमी का रोल करना पसंद है. मुझे बुरे लोग पसंद हैं.'
'जवान' भारत में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. 'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे है.
ये भी देखिए: 'Bigg Boss 17' Promo: दिल, दिमाग और दम के अवतार में दिखे Salman Khan, पलट जाएगा सारा खेल