Jawan Song: बॉलीवुड के किंग खान ने एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में #AskSRK सेशन के दौरान अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) के नए गाने को लेकर अपडेट दी है. एक्टर ने नए सॉन्ग 'नॉट रमैया वस्तावैया' (Not Ramaiya Vastavaiya) का टीज़र शेयर कर दिया है. अचानक मिले इस सरप्राइज के SRK के फैंस इतने खुश हैं कि यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
नए गाने का टीजर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'पहले किया छैया छैया, अब 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर करूंगा ता था थैया. ये गाना जल्द ही रिलीज हो रहा है. जवान वर्ल्डवाइड 7 सितम्बर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है'.
इस गाने के बोल कुछ इस तरह है कि मैंने किया छैया छैया रे अब करे ता था थैया.. रमैय्या वस्ता वैया.
इस टीजर की बात करें तो इसमें मस्ती भरा माहौल नजर आ रहा है, जो यह बता रहा है कि गाना हमें झूमने पर मजबूर करने वाला है. इस रिलीज़ ने अटकलों का दौर शुरू कर दिया है, फैंस उत्सुकता से इस गाने पर कर रहे हैं कि अगला गाना किस तरह का म्यूजिकल एक्सपीरियंस देगा. वह कमेंट में इसे लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं.
ये भी देखें: Dream Girl 2 BO Collection Day 2: आयुष्मान की फिल्म की बढ़ रही कमाई, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन