Jawan: मशहूर फिल्म निर्माता SS राजामौली (SS Rajamouli ) ने ट्विटर पर दिल खोलकर एटली निर्देशित फिल्म 'जवान' की तारीफ की है और शाहरुख खान की एक्टिंग की प्रशंसा की है. उनकी फिल्म 'जवान' ने जो चमत्कार बॉक्स ऑफिस पर दिखाया है.
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और निर्देशक एटली (Atlee) को 'जवान' (Jawan) की 'अर्थ-शैटरिंग ओपनिंग' यानी धरती को हिला देने वाली ओपनिंग के लिए बधाई दी. उन्होंने शाहरुख को 'बॉक्स ऑफिस का बादशाह' बताया.
किंग खान ने राजामौली को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा कि वे सिनेमा के लिए उनके क्रिएटिव इनपुट सीख रहे हैं. शाहरुख ने राजामौली से अनुरोध किया कि वह फिल्म देखें और उन्हें बताएं कि क्या वह एक मास हीरो बन सकते हैं?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की हर तरफ जोर-शोर से तारीफ हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी बॉलीवुड की ये फिल्म इतिहास रचने की शुरुआत अपने पहले दिन से ही कर चुकी है.
डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भी शाहरुख की जमकर तारीफ की है. वहीं साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी बॉलीवुड की इस सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर की है.
ये भी देखें: Akshay Kumar पहुंचे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर, बर्थडे पर भोलेनाथ के लिए आशीर्वाद