Shah Rukh Khan Drops All Songs Ahead of Jawan Release: शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान की रिलीज में अब महज कुछ घंटे ही बचे हैं. इससे पहले किंग खान ने फिल्म का पूरा म्यूजिक एल्बम रिलीज कर फैंस को सरप्राइज दिया. शाहरुख ने एक्स पर टी-सीरीज के ट्वीट को शेयर करते हुए बताया कि म्यूजिक एल्बम के तीनों वर्जन हिंदी, तमिल और तेलगु में सभी गाने यू ट्यूब पर उपलब्ध हैं.
जवान के हिंदी एल्बम में जो गाने हैं उनमें जिंदा बंदा, चालेया, नॉट रमैया वस्तावैया, आरारारी रारो, जवान टाइटल ट्रैक, फरात्ता और चालेया अरबी वर्जन शामिल है.
फैंसव के साथ ज्यूकबॉक्स शेयर करते हुए, शाहरुख ने लिखा, 'फिल्म में आनंद लेने के लिए और भी बहुत कुछ . हमारी टीम के सभी सदस्यों और पार्टनर्स को भी बोर्ड पर आने और हमें जबरदस्त साउंड ऑफ जवान देने के लिए धन्यवाद. सुनकर आनंद आया...#जवान 7सितंबर.'
7 सितंबर को जवान एक बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार है. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल को हाउसफुल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि भारत में शो सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाएंगे. पीटीआई ने बताया कि जवान का पहला वीकेंड कश्मीर में पूरी तरह से बुक हो चुका है.
ये भी देखें : Jawan Advance Booking in Kashmir: घाटी में Shah Rukh Khan स्टारर फिल्म के पहले हफ्ते के सभी शो हुए बुक