Alia Bhatt On Shah Rukh Jawan Trailer: 'जवान' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इसमें उनका नाम लिए जाने पर रिएक्ट किया. आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी तारीफ की.
आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में 'जवान' का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें आलिया ने लिखा है- 'और पूरी दुनिया को चाहिए शाह रुख, क्या शानदार ट्रेलर है, अब तो 7 सितंबर का इंतजार नहीं हो रहा है.' इस तरह से आलिया ने 'जवान' के इस ट्रेलर और शाहरुख की जमकर तारीफ की है.
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के ट्रेलर में आलिया भट्ट का जिक्र देखने को मिला है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब शाहरुख से ये पूछा जाता है- 'आपको क्या चाहिए'
तो इस पर वह जवाब देते हुए कहते हैं- 'चाहिए तो आलिया भट्ट' आलिया से जुड़े डायलॉग को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि 7 सितंबर 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने उनके लिए पूरा रेस्तरां बुक करने वाले फैंस को मजाकिया अंदाज में कहा- 'रात का खाना...'