Jawan Trailer: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) स्टारर 'जवान' का फैंस बेसब्री से इंताज कर रहे हैं. जहां फिल्म के ट्रेलर रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है वहीं, अब फिल्म से नयनतारा का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही इस तस्वीर को नयनतारा के फैन पेज पर अपलोड किया गया है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म से उनका फर्स्ट लुक है.
कथित फोटो में नयनतारा एक बॉलरूम में कैमरे के सामने पिंक सूट पहने नजर आ रही हैं. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर उनका लुक सामने नहीं आया है. फिल्म जवान से नयनतारा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ लीड रोल में होंगी. इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आएंगे.
कहा जा रहा है कि जवान का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगा. रिपोर्ट की मानें तो इससे पहले एक टीजर रिलीज किया जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' का ट्रेलर 7 जुलाई या 15 जुलाई को लॉन्च होने वाला है और यह अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च होगा.
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Malaika Arora के पिता अस्पताल में भर्ती, मां के साथ मिलने पहुंचीं एक्ट्रेस