शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) पहले से ही माहौल बना रही है, फैंस का एक्साइटमेंट लेवल इतना बढ़ा दिया है कि एडवांस बुकिंग में ही 'जवान ने खूब कमा लिया है.
किंग खान का नया गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' (Not Ramaiya Vastavaiya) रिलीज होने ही वाला है. इस बीच एक्टर ने एक नया पोस्ट शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
एक्टर ने बुर्ज खलीफा पर जवान की झलक दिखाते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा, 'जवान' का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता. आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, सेलिब्रेट कीजिए जवान मेरे साथ. और क्योंकि प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग है, तो प्यार के रंग में रंग जाए और चलो सभी लाल रंग पहनें, क्या बोलते हो? रेडी!'
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट कर दिया है कि फिल्म 'जवान' का ट्रेलर (Jawan Trailer) 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. उन्होंने बताया है कि फिल्म 'जवान' के ट्रेलर की लॉन्चिंग दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी होगी.
बता दें कि फिल्म 'जवान' को शाहरुख खान की पत्नी गौरी प्रोड्यूस कर रही है और इस फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Karanvir Bohra ने Don 3 में रोल पाने के लिए किया था Deepika Padukone को मैसेज, यह था एक्ट्रेस का जवाब