एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल में ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) थिएटर में देखी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी दिया है. 'जवान' ने सिर्फ फैंस ही नहीं सेलेब्स को भी अपना दीवाना बना रहा है. वरुण ने अपने रिव्यू में बताया कि किंग खान ने एक एक्टर और सुपरस्टार दोनों के तौर पर काम किया. वरुण धवन 'वीडी 18' में नजर आने वाली है, जिसे एटली ने ही निर्देशित किया है.
वरुण ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा- 'जवान' ब्लॉकबस्टर फिल्म है. शाहरुख एक एक्टर और सुपरस्टार के तौर पर काम करते हैं. मुझे बहुत मजा आया. एक कैंडी स्टोर में एक बच्चे की तरह. प्रत्येक क्षण को खूबसूरती से दिखाया गया है. एटली अन्ना क्या बात है सर, सुपर स्टफ.'
'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली ने निर्देशित कियाल है. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे है.
दीपिका पादुकोण और संजय दत्त फिल्म में कैमियो रोल में है. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी.
वरुण धवन जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वीडी 18' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर के साथ कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी नजर आएंगी. 'वीडी 18' फिल्म के निर्देशक एटली हैं.
ये भी देखिए: Gadar 2 OTT Release: अब OTT प्लेटफॉर्म पर मचेगा 'गदर', जानिए कहां और किस दिन होगी रिलीज?