सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, जिसकी खबर ने गुगल को भी हिलाकर रख दिया है. यही कारण गुगल भी किंग खान की 'जवान' का डाय हार्ट फैन हो गया. इस दौरान गूगल इंडिया ने भी किंग खान की फिल्म का जोरदार स्वागत किया. फैंस को एक नई सौगात देते हुए गूगल ने शाह रुख खान से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी भी बनाई.
गूगल इंडिया ने 'जवान' का तहे दिल से स्वागत किया. सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने 'जवान' की रिलीज के बाद एक फिल्टर लगया है. जिसमें अगर आप इंग्लिश में 'जवान' या एसआरके लिखेंगे तो नीचे एक 'वॉकी टॉकी' आएगी, जिस पर क्लिक करते ही किंग खृन की 'रेडी' बोलते हुए आवाज आएगी. इतना ही नहीं, 'वॉकी टॉकी' पर जितनी बार आप क्लिक करेंगे, उतनी बार वहां 'जवान' के पोस्टर जैसी पट्टी पूरे गूगल पर बनती नजर आएगी.
गूगल इंडिया ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- बेकरार करके हमें, यूं ना जाये, आपको हमारी कसम, गूगल पर 'जवान' सर्च कर आइए.' साथ ही यहां गुगल ने बताया कि कैसे आप गुगल पर 'वॉकी टॉकी' से किंग खान से बात कर सकते हैं.
'जवान' की कहानी को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने ही लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का फिल्म में बाहद खास कैमियो रोल है. फिल्म ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
ये भी देखिए: Ekta Kapoor ने 'Thank You For coming' के इवेंट पर की शादी के मुद्दे पर बात, SAlman Khan का भी लिया नाम