सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) कल यानी 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म एनालिस्ट्स इसके शुरुआती कलेक्शन को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस में भी गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
फिल्म मेकर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने 'जवान' के लिए 100 करोड़ रुपये की ग्लोबल ओपनिंग की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि 'जवान' पहले दिन फिल्म की वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग कमाई कर सकती है. ये लगभग 40 करोड़ रुपये विदेशी बाज़ारों से और 60 करोड़ रुपये घरेलू बाज़ारों से कमाई करने की उम्मीद है. 'जवान' शाहरुख की फिल्म 'पठान' की ओपनिंग को आसानी से पार कर जाएगी. उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 350 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये तक की कमाई कर जाएगी.
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने 'जवान' के लिए 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग की भविष्यवाणी की. उन्होंने बताया कि अकेले हमारे सर्किट में लगभग ढाई लाख टिकट बुक किए गए हैं. फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है. वहीं वीकेंड के अंत तक 230 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद है.'
जवान एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही हिंदी में अब तक करीब साढ़े 8 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. हिंदी में रिलीज फिल्मों में इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 6.50 लाख टिकटें फिल्म 'बाहुबली 2' के हिंदी संस्करण की बिकी थीं. वहीं फिल्म ने अब तक हिन्दी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर साढ़े नौ लाख से ज्यादा टिकटें बेच ली हैं.
ये भी देखिए: India vs Bharat debate: 'नाम बदलेंगे, हम थोड़ी बदलेंगे', Jackie Shroff ने कह दी ये बड़ी बात